अल्मोड़ा, मार्च 6 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को एएसआई की हरी झंडी मिल गई है। इससे कार्यदायी संस्था ने राहत की सांस ली है। अब जल्द ही धाम में रुके हुए पहले फेज के निर्माण कार्य पूरे होंगे। साथ ही जागेश्वर में ही स्थिति दंडेश्वर व कुबेर मंदिर का भी सौंदर्यीकरण होगा। जिससे धाम के सभी मंदिरों का सौंदर्य एक सामन दिखाई देगा। सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में छह माह पूर्व एएसआई ने धाम में करीब 146 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। क्योंकि धाम के तीन सौ मीटर के दायरे में जो भी कार्य किए जाने थे उसकी अनुमति कार्यदायी संस्था ने एएसआई से नहीं ली थी। इसके बाद से धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य ठप पड़े हुए थे। मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में एएसआई की अड़चन अब खत्म हो ...