अल्मोड़ा, जुलाई 30 -- अल्मोड़ा। श्रावणी मेले में इन दिनों हजारों की संख्या में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। आए दिन जाम लगने से श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। बुधवार को भी धाम में जाम की स्थिति बनी रही। आड़े-तिरछे वाहनों के कारण लोग अधर में ही फंस गए। लोगों को घंटों तक जाम से दो चार होना पड़ा। स्थानीय व्यापारियों और पुजारियों ने व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...