अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा। वीकेंड में जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालुओं ने जागेश्वर ज्योर्तिलिंग, महामृत्युंजय, पुष्टि देवी, कुबेर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना की। शाम आरती तक मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। वहीं, भारी भीड़ से पैदा हुई जाम की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने विनायक पुल के पास बैरियर लगा दिए। इसके बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। श्रद्धालुओं को जाम से दो चार होना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...