टिहरी, दिसम्बर 15 -- उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना' के तहत सोमवार को 36 वरिष्ठ नागरिकों को श्री जागेश्वर धाम की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। वरिष्ठ नागरिकों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा तीर्थाटन का अवसर मिलने से वे अत्यंत प्रसन्न हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड अंतर्गत नैनबाग क्षेत्र के ग्राम टटोर, जयंद्वार मल्ला, मोंगी, पंतवाड़ी, चिलामू, मैर, बांडासारी, टंडान, पाब तथा मुनोगी क्षेत्र से पंजीकृत 36 पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को चार दिवसीय श्री जागेश्वर धाम यात्रा पर भेजा गया है। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन, आवास और गाइड की समुचित व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम के माध्यम से...