अल्मोड़ा, फरवरी 4 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों की एंट्री पर प्रतिबंध लगेगा। बाकायदा अमर्यादित वस्त्र पहनने वालों के लिए मंदिर समिति धोती उपलब्ध कराएगी। यह बात मंगलवार को प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारियों के बीच हुई बैठक में तय हुई। हालांकि अंतिम निर्णय मंदिर समिति अध्यक्ष और डीएम आलोक कुमार पांडेय लेंगे। एसडीएम जैंती-भनोली एनएस नगन्याल, कार्यवाहक प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति बरखा जलाल, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट की अगुवाई में हुई बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद पुजारियों ने कहा कि जागेश्वर धाम में कई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आ रहे हैं। इससे इस धाम की छवि पर असर पड़ रहा है। कई श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहनकर भी मंदिर में पहुंच रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। बैठक म...