अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से लगने वाले एक माह के श्रावणी मेले को आखिरकार चुनाव आयोग की अनुमति मिल गई है। अब तक अनुमति नहीं मिलने से टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अब जल्द ही मेले के आयोजन को तैयारियां शुरू हो जाएंगी। बीते साल की बात करें तो 15 जून से मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो जाया करती थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। पहले प्रशासन की देरी फिर त्रिस्तरीय चुनाव की आचार संहिता से तैयारियों में रुकावट आ गई थी। दो जून मंदिर समिति अध्यक्ष और डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने बैठक ली। इसमें तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके बाद चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मेले के मेले के आयोजन और सीएम को बुलाने की अनुमति मांगी थी। चुनाव आयोग ने अब दोनों प्रस्तावों पर सहमति दे दी है। इससे मेले के लिए उद्घाटन समारोह के लिए व्यवस्था, शुलभ श...