अल्मोड़ा, फरवरी 4 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जागेश्वर धाम सहित ब्लॉक के कई गांवों में आज दिन से बिजली गुल रही। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दे दी थी। इसके बाद भी आपर्ति सूचारू नहीं हो पाई। आक्रोशित व्यापारी बुधवार को ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। व्यापार मंडल के मुताबिक मंगलवार दोपहर दो बजे से जागेश्वर धाम सहित कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। इसकी सूचना ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को सूचना दी गई तो पता चला कि तोली पावर हाउस से ब्रेक डाउन चल रहा। लाइन में फॉल्ट मिल नहीं पा रहा है। इससे हजारों की आबादी सहित जागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। जंगल से गुजर रही लाइन में अक्सर फॉल्ट आ रहा है। कई बार 24 घंटे तक भी जागेश्वर धाम में बिजली नहीं आ रही...