चंदौली, फरवरी 24 -- चकिया, शिकारगंज, हिटी। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर आगामी महाशिवरात्रि पर्व लगने वाले मेले की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुटा है। इस क्रम में रविवार को हेतिमपुर में मंदिर परिसर में सीओ राजीव सिसोदिया और थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने जायजा लिया। सीओ ने मेले के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जवानों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान निरीक्षण के दौरान सीओ ने मंदिर के गर्भगृह सहित आसपास की जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग, पेयजल, बिजली की व्यवस्था, फूल मालाओं के लगने वाली दुकानों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मंदिर तक पहुंचने वाले तीनों प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाना सुनिश्चित करें, जिससे भारी वाहनों को अंदर प्रवेश न दिया जा सके। थ...