चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की सदस्यों ने स्थानीय सदर थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर सदर थाना के प्रभारी तरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है कि हम लोग उन भाइयों को राखी बांध रहे हैं, जो हमारी रक्षा के लिए किसी न किसी रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका लतिका अग्रवाल,खुशबू, श्वेता दोदराजका, शिल्पा पीरोजीवाला सहित शाखा की अन्य सदस्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...