चाईबासा, जुलाई 9 -- चाईबासा ।जागृति शाखा कि और से पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए जागृति शाखा ने बुधवार को अमला टोला दादी मंदिर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।प्रांतीय मुख्यालय स्वेता जालान ,अध्यक्ष चंदा अग्रवाल और सेक्रेटरी रिंकी अग्रवाल एव शाखा के ऋचा अग्रवाल ,नीतू टिंबरेवाल ,ममता जिंदल ,सुमन सराफ ,दीपा दोदराजका ,कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाल, प्रेस प्रभारी खुशबू दोदराजका और स्वीटी दोदराजका शामिल थी। दादी मंदिर परिसर में एक बैठक भी की गई ।जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। तीज महोत्सव के बारे में भी चर्चा की गई। सभी सदस्यों से कहा गया कि हमें पर्यावरण से जुड़े रहना चाहिए और सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए । बैठक में सभी से पौधे लगाने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...