मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता सोमवार देर रात जागृति विहार में कीर्ति पैलेस के पास अजगर का बच्चा निकल आया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने साहस जुटा कर उसे डिब्बे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आए वन कर्मियों को लोगों ने अजगर सौंप दिया। सोमवार रात करीब नौ बजे लोकेश विहार कॉलोनी के गेट पर अजगर का बच्चा रेंगता मिला। इसे देख लोग दहशत में आ गए। कॉलोनी निवासी मनीष कंसल ने बताया इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी। वन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया। लोगों ने अजगर के बच्चे को डिब्बे में बंद कर लिया। वन विभाग की टीम को लोगों ने इसे सौंप दिया। जागृति विहार इलाके से पिछले दिनों वन विभाग की टीम ने दो अजगर रेस्क्यू किए थे। इस इलाके में लोगों ने लापता अजगर की तलाश के पोस्टर तक लगा दिए थे। नगर निगम ने जागृति विहार बिजलीघर ...