मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में नशे में धुत युवकों ने गुड़ व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घायल का उपचार कराते हुए दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद व्यापारी को फोन पर धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जागृति विहार सेक्टर सात में गुड़ कारोबारी मयंक परिवार के साथ रहते हैं। घटना 12 फरवरी रात की है। वह खाना खाने के बाद रोजाना की तरह घर के बाहर घूम रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे और गाली देनी शुरू कर दी। उनमें से दो को वह जानते थे। दोनों ने उनके साथ मारपीट कर दी तथा हथियार से उनके सिर और चेहरे पर वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के मकानों से लोग बाहर निकल आए। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार...