मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। जागृति विहार सेक्टर-2 में अजगर को पकड़ने के लिए बुधवार को वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग की टीम लंबे समय तक अजगर को बाहर निकालने की कोशिश करती रही, लेकिन अजगर बाहर नहीं आया। दूसरी ओर, बारहसिंघा भी नहीं मिला। बुधवार सुबह सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना ने वन विभाग के अधिकारियों से दोबारा टीम भेजने के लिए कहा था, जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची। विनीत चपराना भी टीम के साथ रहे। बिजलीघर के आसपास लाइन जा रही है, इसलिए जेसीबी से वहां सफाई कराना मुश्किल है। अजगर के कारण चारों तरफ भय का माहौल है। बताया कि नाले की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण अजगर यहीं सुरंग में रह रहा था। बिजली घर के पास भी कूड़े के ढेर लगे हैं। विनीत चपराना ने नगर निगम और बिजली अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि बिजली घर के आसपास सफाई अभियान नहीं च...