मेरठ, नवम्बर 26 -- एसआईआर कार्य के दौरान मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 398 के बीएलओ धर्मवीर सिंह की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें गंगानगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बीएलओ के पुत्र बलविन्दर सिंह ने बताया कि उनके पिता की ड्यूटी जागृति विहार के बूथ पर है। वे पहले ही लिखकर दे चुके थे कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वर्ष 2002 में उनकी एक किडनी निकाली जा चुकी है। किसी तरह वे सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी कर रहे हैं। अब एसआईआर में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि उनके पिता के सुपरवाइजर के उत्पीड़न से तबीयत खराब हो गई। इस कारण गंगा नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...