मेरठ, दिसम्बर 14 -- शनिवार दोपहर में सरायकाजी के पुल (जागृति विहार एक्सटेंशन) के पास अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। छात्र नेता विनीत चपराना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अजगर घास-फूंस में गायब हो गया। सरायकाजी के पुल के समीप लोगों ने अजगर देखा तो युवाओं ने सूचना छात्र नेता विनीत चपराना को दी। उन्होंने पुलिस और वन विभाग की टीम को जानकारी दी। जब तक वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू करने पहुंची। तब तक अजगर गायब हो गया। पूर्व में भी इस इलाके में कई अजगर निकल चुके है, जिनमें से तीन अजगर अलग-अलग स्थानों से वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...