मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार शाम बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिल्मी अंदाज में हवा में कलाबाजी खाते हुए मुख्य मार्ग से करीब पांच फीट नीचे जा गिरी। वहां से गुजर रहे एक छात्र नेता ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गढ़ रोड से हापुड़ रोड को एक रास्ता निकलता है जो जागृति विहार एक्सटेंशन रिंग रोड को छूकर जाता है। मंगलवार शाम करीब 8:45 बजे एक अल्टो कार इस रूट पर गढ़ रोड की तरफ बढ़ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार बहुत तेज रफ्तार में थे। अचानक एक जगह बहुत सारे पत्थर पड़े थे। चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। अत्याधिक र...