देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुंबई से निकली जागृति रेल यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए सोमवार को जिले में पहुंचेगी। यात्रा बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र, पूर्वांचल, देश-विदेश के युवाओं, नवाचार और उद्यमिता के संगम का केंद्र बनेगा। यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और अर्जेंटीना जैसे देशों के युवा शामिल हैं। यह यात्रा देश के 12 राज्यों से गुजरते हुए कुल 8,000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। देवरिया इसका आठवां पड़ाव होगा और सबसे प्रेरणादायक भी। इसलिए कि यहीं से उद्यम के माध्यम से भारत निर्माण के विचार ने आकार लिया था। बरपार पहुंचने के बाद यात्री ग्रामीण उद्यमिता, पंचायत व्यवस्था और स्थानीय नवाचारों को नज़दीक से देखेंगे। यहां आयोजित होने वाली बिज ज्ञान ट्री प्रतियोगिता में युवा टीमें अप...