गढ़वा, फरवरी 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करने वाले समाजसेवी संगठन जागृति युवा क्लब का पुर्नगठन किया गया। विदित हो कि वर्ष 2007 में अपने स्थापना काल से लेकर आज तक जागृति युवा क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए नाम से जाना जाता है। यह संगठन वृक्षारोपण, शैक्षिक जागरूकता, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान समेत कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करता रहा है। पिछले वर्ष क्लब के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक दिन में 137 यूनिट रक्तदान का किया गया था। विगत कुछ माह पूर्व क्लब के कई सदस्यों के द्वारा स्वयं को पदमुक्त किए जाने के कारण शीर्ष स्तर के कई पद खाली थे। उक्त परिस्थिति में क्लब के कई कार्य प्रभावित हो रहे थे। उसे देखते हुए क्लब के आम बैठक में क्लब का पुनर्गठन का निर्णय लिया गया। उसके बाद कमेटी का पुनर्गठन किया...