पटना, सितम्बर 10 -- सिख पंथ के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुरजी के 350 वें शहीदी पर्व को लेकर निकलने वाली जागृति यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शहीदी जागृति यात्रा 17 सिंतंबर को गुरु का बाग से निकाली जाएगी। जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना करेंगे। तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि पालकी साहिब वाली बस दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा भेजी गई है। पालकी बस में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप और पुरातन शस्त्र रखा जायेगा। शहीदी जागृति यात्रा शुरू होने से पहले गुरु का बाग गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जायेगा। जिसके समापन के बाद दीवान सजेगा और नगर कीर्तन निकलेगी। इधर मंगलवार को एसडीओ सत्यम सहाय ने नगर कीर्तन की तैयारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। एसडीओ ने प...