पटना, सितम्बर 16 -- सिख पंथ के नौवें गुरु, गुरु तेगबहादुरजी के 350वें शहीदी पर्व को सर्मपित जागृति यात्रा के लिए सोमवार को गुरु का बाग गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा गया। पाठ के समापन पर बुधवार को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर में जागृति यात्रा नगर कीर्तन निकाली जाएगी। जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना करेंगे। नगर कीर्तन अशोक राजपथ के रास्ते तख्त साहिब आएगी। जहां से बस द्वारा गायघाट गुरुद्वारा का दर्शन कर राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी। नगर कीर्तन में पंच प्यारों, पालकी साहिब के साथ ही संतों का जत्था शामिल होगा। तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी द्वारा जागृति यात्रा को लेकर विभिन्न प्रांतों से आ रहे श्रद्धालुओं के रिहाईश, लंगर का प्रबंध किया जा रहा है। अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया : आयोजन को लेकर सोमवार को अधिकारियों ने तैय...