मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर झील की प्राकृतिक फिजाओं के बीच जागृति मंच की ओर से कवि सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुंगेर, भागलपुर, जमालपुर, खगड़िया, सुल्तानगंज साहित्य प्रेमियों को भाव, रस और विचार की अनुपम अनुभूति कराई। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्योतिष चंद्र के संयोजन और अनिल कुमार सिंह की व्यवस्था मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ. महेश चंद चौरसिया ने किया जबकि संचालन शशि आनंद अलबेला कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानगंज के प्रख्यात कवि डॉ. श्याम सुंदर आर्य मौजूद थे। कवि भावानन्द सिंह प्रशांत ने मुहब्बत मुस्कुराओ की रात है चांदनी में.जैसी पंक्तियों से प्रेम का रंग बिखेरा। संजीव प...