प्रयागराज, अगस्त 20 -- नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रहीं जागृति पांडेय मेरा युवा भारत की उप निदेशक बनाई गई हैं। महाकुम्भ में उत्कृष्ट काम करने के कारण जागृति को यह पदोन्नति दी गई है। मूलरूप से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद की रहने वाली जागृति ने प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई की और 2019 में प्रयागराज की पहली जिला युवा अधिकारी नियुक्त हुईं थीं। महाकुम्भ में नमामि गंगे जागरूकता परियोजना, कैच द रेन, स्वच्छता अभियान, युवा संसद जैसे कार्यक्रमों का कुशलतापूर्वक आयोजन कराने पर उन्हें पदोन्नत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...