गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर। गोरखपुर की जायसवाल विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक में दो वर्षीय जागृति पत्रिका के 11वें अंक (वर्ष 2025-26) के प्रकाशन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक समिति के आजीवन सदस्य केदारनाथ जायसवाल के आवास पर केंद्रीय अध्यक्ष बृजेंद्र स्वरूप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राम जानकी नगर बशारतपुर में केदारनाथ जायसवाल के आवास पर हुई बैठक में तय हुआ कि पत्रिका में शामिल किए जाने वाले नए 79 आजीवन सदस्यों के फोटो सहित विवरण, अविवाहित युवक-युवतियों की जानकारी और गोरखपुर की उप-समितियों के क्षेत्र में निवास कर रहे नवीन जायसवाल परिवारों का संकलन किया जाएगा। पत्रिका में शुभ संदेशों के लिए की जिम्मेदारी महामंत्री अजय कुमार जायसवाल, महिला अध्यक्ष रीना जायसवाल, बलिस्टर प्रसाद गुप्ता, सिंधु जायसवाल व क्षेत्रीय उप-समितियो...