प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम स्थित जागृति चौराहा पर मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की लंबी भीड़ काम की तलाश में खड़ी थी। कोई सड़क किनारे खड़ा होकर 'मालिक' का इंतजार कर रहा था तो कोई आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहा था। मौके पर करीब 180 मजदूर सुबह नौ बजे तक खड़े मिले, लेकिन काम मिलने की उम्मीद बेहद कम थी। पूछताछ में पता चला कि यहां मौजूद मजदूर केवल प्रयागराज के नहीं हैं। कौशाम्बी, मिर्जापुर और यहां तक कि मध्य प्रदेश से भी लोग रोजी-रोटी की तलाश में यहां पहुंचे हैं। कई मजदूर पिछले कई दिनों से किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं, जबकि कुछ लोग आपसी मदद से रहने का इंतजाम कर रहे हैं। लेकिन लगातार काम न मिलने से अब उनके सामने खाने-पीने का संकट भी गहराता जा रहा है। मिर्जाप...