रांची, सितम्बर 10 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के बिरसा मुंडा रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में नालसा द्वारा संचालित योजना 'डॉन और गुटूहातू गांव में नालसा द्वारा संचालित योजना 'संवाद एवं जागृति पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एलएडीसी सहायक शिवानी सिंह ने स्कूल के छात्रों को उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में बताया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशा से बचाना ही 'डॉन योजना का उद्देश्य है। वहीं शिवानी सिंह ने नालसा संवाद योजना और पीएलवी सोनामनी देवी ने 'जागृति योजना के बारे में जानकारी दी। रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को विधवा और वृद्धापेंशन की जानकारी दी, मुस्कान कुमारी और सुनीता कुमारी ने मध्यस्थता तथा लोक अदालत पर फोकस किया। शोएब अंसारी और दिनेश मुंडा ने पीड़ित ...