सहारनपुर, जून 15 -- प्रदेश के कई जनपदों में फिर कोविड केस सामने आने के बाद सहारनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बाहर से आने वाले लोगों और संदिग्ध मरीजों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है। शासन से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए एक हजार टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं। इन्हीं किट्स के माध्यम से जिला अस्पताल में जांच प्रक्रिया संचालित की जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 20 से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी जिले में सिर्फ जिला अस्पताल में ही कोरोना की जांच सुविधा उपलब्ध है। यदि आवश्यकता पड़ी तो आने ...