गंगापार, मई 6 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की शाम कौंधियारा स्थित टोंस नदी के किनारे पाटलेश्वर महादेव मंदिर के नीचे पटलेश्वर घाट पर स्नान करने आए दो युवक नहाते समय नदी में डूब गए थे। 14 घंटे बाद दोनों युवकों का शव बरामद हुआ। एक वर्ष के भीतर आधा दर्जन से अधिक सैलानियों की मौत को देख पुलिस प्रशासन ने चार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। मंगलवार को काफी सख्ती के बावजूद भी सैलानियों की भीड़ देवरा टोंस पटपर घाट पर उमड़ी। मंदिर के बाहर गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तरफ से सैलानियों को सख्त हिदायत दी गई। साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई। देवरा स्थित पटपर में आए दिन पिकनिक मनाने आए युवकों की तेज बहाव में बहकर डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आना सामान्य सी बात हो गई है। टोंस नदी के पटपर में तेज बहाव के चलते आए दिन सैलानी पत्थर...