गंगापार, मई 28 -- बारा तहसील अंतर्गत स्थित पहाड़ी क्षेत्रों विकास खंड शंकरगढ़ के पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दिया है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा पेयजल की समस्या से संबंधित समाचार प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन जागा है और गांवों में भ्रमण भी शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जल संकट से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं। उप जिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी व खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ मनोज सिंह ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जल आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में री-बोरिंग, हैंडपंपों की मरम्मत, सोलर टंकियों और ब्लास्टिक कूपों का निर्माण कराया जा रहा है।नगर पंचायत शंकरगढ़ व ग्रामीण इला...