गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रविवार के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर,'जुबिली रोड के 200 से अधिक घरों में दूषित जलापूर्ति का जलकल के अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लिया। क्षेत्रीय अवर अभियंता धीरज वर्मा ने रविवार की सुबह ही रामनारायण कन्या इंटर कालेज मार्ग पर संभावित स्थल पर सड़क खोद कर पाइप लाइन की सफाई का काम शुरू कराया। मोहल्ले के लोगों को आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार की शाम तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जुबिली रोड के कृष्णापुरम और आसपास के 200 से अधिक घरों में जलकल से दूषित जलापूर्ति हो रही है। स्थानीय नागरिक पिछले डेढ़ साल से जूझ रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। काम कर रहे श्रमिकों ने बताया कि राम नारायण कन्या इंटर कॉलेज के पास निगम का ट्यूबवेल ल...