अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कब और कहां किसको रक्त की जरूरत पड़ जाए कहा नहीं जा सकता है। रक्त कोष में हर समय ब्लड की उपलब्धता न होने से जरूरतमंद को खून मिलना और भी मुश्किल होता है। आमतौर पर रक्तकोष में ब्लड की कमी को दूर करने की मुहिम आरंभ फाउंडेशन ने शुरू की है। संस्था जागरूकता अभियान चलाकर हर घर में कम से कम एक ब्लड डोनर होने मुहिम चला रही है। संस्था के इसी अभियान से प्रभावित होकर और आरंभ फाउंडेशन के सदस्य ओमप्रकाश जायसवाल की प्रेरणा से गोपीनाथ वर्मा ने स्वेच्छा से संयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। अध्यक्ष संध्या सिंह ने गोपीनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर तीन महीने में रक्तदान करेंगे। संध्या सिंह ने कहा कि जल्द ही हर घर में रक्तदाता होंगे। गोपीनाथ के रक्तदान करने के मौके पर ब्लड बैंक ...