महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर क्षेत्र के ग्राम सवना के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को लीड बैंक के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क के रीजनल हेड विजय वाधवा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। ऐसे में ग्राहक जागरूक रहे। उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले में कुल 57 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां कार्यरत हैं, ये सभी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड होती है। उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए ग्राहक शिकायत निवारण फोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवाए। ग्राहक टोल फ्री नंबर 18001021...