इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो-9 कार्यक्रम में मौजूद पूर्व पालिकाध्यक्ष फुरकान अहमद व अन्य इटावा, संवाददाता। जागरूक मुस्लिम मतदाता मंच के तत्वावधान में एसोसिएशन फार प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स के सहयोग से जागरूकता एवं साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलायें जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती ने की, जबकि संचालन मौलाना तारिक शम्सी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के वरिष्ठ अधिवक्ता नौफ़ल मीराज एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग का एसआईआर अभियान कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक ढाँचे को मज़बूत करने की ए...