लोहरदगा, जुलाई 3 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो राजकीय मध्य विद्यालय में बुधवार को बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक लोहरदगा के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने कहा कि एसबीआई बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं-कार्यक्रम संचालित करती है, जिसका लाभ लेकर पढ़ाई लिखाई में होने वाले खर्च की भरपाई की जा सकती है। बैंक के नाम पर मोबाईल पर कई तरह के कॉल आते है यह कॉल बैंक के द्वारा नहीं किया जाता है। यह साईबर ठग लोग होते हैं।जो कई प्रकार के लाभ देने की बात कह कर ओटीपी मांगते हैं और खाते से पैसा उड़ा लेते हैं। अगर किसी भी प्रकार की समस्या बैंक से सबंधित हो तो सीधे बैंक जाए किसी के झांसे में बिल्कुल नहीं आएं। वंही शिविर में बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराटे की भी जानकारी दी गई। मौके पर शांति आश्रम के धनेश्वर यादव...