मुरादाबाद, जून 9 -- महाराजा हरिशचंद्र महाविद्यालय में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. इंदिरा एवं प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह के निर्देशन में 'मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट) विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. काव्य जैमिनी ने संदेश दिया कि यह भारत में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। 'मिशन लाइफ मिशन लाइफ का उद्देश्य स्थायी और पर्यावरण में प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देना एवं प्रोत्साहित करना है। कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. रवीश कुमार ने पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने पेड़ों की देखभाल करने का संकल्प लिया। खुद भी पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...