जमशेदपुर, मई 2 -- मानगो के आजादनगर में एनसीपी पार्टी कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन पांडेय ने इस मौके पर कहा कि 01 मई को एनसीपी पार्टी द्वारा पूरे देश में मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पार्टी चाहती है कि पूरे देश में एनसीपी संगठन के द्वारा मजदूर भाइयों को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाए। क्योंकि किसी भी कंपनी के द्वारा किसी भी मजदूर का शोषण उसकी जानकारी के आधार पर किया जाता है। कई कंपनियों के द्वारा मजदूरों को सरकार के द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी तक नहीं दी जाती है। पीएफ ईएसआई सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी उनके साथ खेल खेला जाता है। प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित दोनों प्रकार के मजदूरों की मज़दूरी अलग-अलग होनी चाहिए। लेकिन जानकारी के अभाव में प्रशिक्षित होने के बाद भी उनको अप्रशिक्षित म...