जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। योग सत्र में प्रतिभागियों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अर्ध चक्रासन, वृक्षासन, सवासन, विभिन्न योगासन एवं ध्यान का अभ्यास किया। कार्यक्रम को इस वर्ष मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा गया। जिलाधिकारी कुमार गौरव के साथ सभी अन्य जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारियों ने योग कर जिले के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की ...