अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। यातायात माह के तहत बुधवार को जोया रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्कूली वाहनों के अलावा टेंपो, टैक्सी चालकों व ई-रिक्शा संचालकों तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ उनके नेत्रों का भी परीक्षण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंम एसपी अमित कुमार आनंद ने फीता काटकर किया। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा और ट्रैफिक संकेतों का पालन करने को हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया। एसपी ने जोर दिया कि जागरूक और अनुशासित यात्री ही दुर्घटनाओं को र...