लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। कार्यशाला की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति बंदना पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीएपीसीयू अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत पौधा देकर किया गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि एड्स जिस व्यक्ति को हो गया उसको खत्म नहीं किया जा सकता है और न ...