गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर सीआरसी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान थैलेसीमिया के बारे में सभी को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि थैलेसीमिया एक रक्तजनित विकार है। जानकारी ही इसका बचाव है। हर व्यक्ति को थैलेसीमिया के बारे में जागरूक होना चाहिए। इससे थैलेसीमिया के प्रभाव को उचित चिकित्सीय और पुनर्वास सेवाओं द्वारा सीमित किया जा सके। कार्यक्रम का समन्वय मोनिका जेम्स ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...