रिषिकेष, जुलाई 15 -- एम्स ऋषिकेश में मेडिसिन और नेफ्रोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह और किडनी रोग पर सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस रोग के इलाज और रोकथाम के नवीनतम उपायों पर व्यापक चर्चा कर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। मंगलवार को एम्स में आयोजित सीएमई का उद्घाटन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली, डॉक्टरों द्वारा नियमित जांच और चिकित्सीय परामर्श का पालन करके मुधमेह रोगी अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं। सीमएई में विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सा विशेषज्ञों के मंथन से इस बीमारी की रोकथाम और इलाज के उपायों को और बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष और मेडिसिन विभाग के हेड प्रो. रविकान्त ने मधुमेह से होने...