गोरखपुर, मई 18 -- चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। 'जानें, समझें और सतर्क रहें विषयक इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से सतर्क करना एवं डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपाय बताना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट कृष्णा निगम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, बैंकिंग धोखाधड़ी, हैकिंग और फिशिंग जैसे अपराध युवाओं को निशाना बना रहे हैं। पंडित महामना फाउण्डेशन के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा ने ऑनलाइन सेक्सटोर्शन जैसे गंभीर मुद्दे पर जागरूक किया। पं. परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास के संस्थापक डॉ. दिन...