औरंगाबाद, जुलाई 10 -- जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविरंजन और सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में रोगी हितधारक मंच के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सिविल सर्जन डॉ. बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि जागरूकता ही फाइलेरिया से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पालन, फाइलेरिया मरीजों द्वारा एमएमडीपी किट का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। रोगी हितधारक मंच के सदस्यों को कहा कि आने वाले मानसून के दौरान अपने क्षेत्र में पानी जमा नहीं होने दें और मच्छर से सुरक्षा के लिए आमजन के बीच जागरूकता के उपाय करें। सीएस ने सभी सीएचओ से कहा कि रोगी हितधारक मंच की बैठकों में जल जनित रोगों की चर्चा...