देवरिया, अप्रैल 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी एवं पैथोलॉजी विभाग के सहयोग से विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया। इस साल का थीम एक्सेस टू ऑल: ह्यूमन और गर्ल ब्लीड टू को साझा किया गया। मेडिकल कॉलेज की मुख्य अतिथि डा. श्वेता सिंह ने कहा कि समय रहते सावधानी बरत कर हीमोफीलिया रोग के दुष्परिणाम को रोका जा सकता है। डा. प्रियंका राय ने कहा कि हीमोफीलिया जैसे जटिल रोग को जन जागरूकता लाकर काम किया जा सकता है। हीमोफीलिया मरीज के परिजन और पास पड़ोस के लोग समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर रोगी की मदद कर सकते है। हीमोफीलिया के नोडल डा. रणधीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है ज़िले व आस पास में हीमोफ़िलिक मरिजों को कहीं भटकना न पड़े। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में शीघ्र एचटीसी उपलब्ध करान...