बलिया, फरवरी 13 -- बलिया। शहर के टाउन हाल में गुरुवार को विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई। इस दौरान विश्वकर्मा सेवा संस्थान का आठवां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही समाज के उत्थान सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया गया। इसके बाद गीतांजली शर्मा व अर्चना शर्मा ने वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के प्रबंधक रवि कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में जागरूकता के साथ एक-दूसरे से जुड़ाव ही विश्वकर्मा समाज के दबे-कुचले लोगों का विकास होगा जिससे समाज में समृद्धि आयेगी और देश मजबूत बनेगा। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सरकार शिल्पकार समाज को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए चलाई ...