सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- शिवहर। भूकंप से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने को लिए गुरूवार से जिले में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा शुरू हुआ। यह जिला स्तर पर 28 जनवरी तक चलेगा। पखवाड़ा के शुभारंभ करते हुए डीएम प्रतिभा रानी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता को लेकर पांच भूकम्प चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों के लिए रवाना किया। प्रखंड तथा अंचल स्तर पर पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भूकम्परोधी एवं आपदा रोधी भवनों के निर्माण तथा भूकम्प से सुरक्षा संबंधी उपायों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए भूकम्प चेतना रथ रवाना किया गया। मौके पर डीएम ने कहा कि बिहार भूकंप के दृष्टिकोण से भूकंप प्रवण क्षेत्र में आता है। भूकंप को रोका नहीं जा सकता है, परंतु इससे निपटने की पूर्व तैयारी एवं जागरूकता से इसके कारण होने वाली जान-माल की...