कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी के दिव्यांगों के लिए बने प्रकोष्ठ की ओर से विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के उप निदेशक और ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी के फेलो प्रो. ब्रजभूषण ने आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर (एएसडी) का शीघ्र पता लगाने और निदान के बारे में अपने शोध संबंधी अनुभव साझा किए। प्रो. ब्रजभूषण ने कहा कि आटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों में कार्यात्मक साक्षरता की अवधारणा पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीखने की चुनौतियों का समाधान करने के व्यावहारिक तरीकों के बारे में बताया। डॉ. रूमा चतुर्वेदी, आकांक्षा अवस्थी, प्रो. अनुभा गोयल, प्रो. कांतेश बालानी, प्रो. आशुतोष मोदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...