सीवान, अगस्त 1 -- सीवान विधिसंवाददात । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के द्वारा विशेष अभियान राष्ट्र के लिए मध्यस्थता के प्रचार प्रसार के लिए गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह एवं उत्पाद कोर्ट द्वितीय के जज सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी ने रवाना किया। जिसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, घरेलू हिंसा के वाद, चेक बाउंस के वाद ,वाणिज्यिक सेवा मामलों के वाद ,अपराधिक समझौता योग्य वाद, उपभोक्ता विवाद वाद, ऋण वसूली के वाद ,विभाजन के वाद ,भूमि अधिग्रहण के वाद, एवं अन्य उपयुक्त सिविल के वाद समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह शुभ अवसर वैसे पक्षकारों के लिए है जो अनावश्यक मुकदमों में फंसे हैं और अनावश्यक रूप से शार...