चंदौली, नवम्बर 22 -- चंदौली, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सुकृति मिश्रा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने नारी शक्ति जागरण के लिए नारे लगाए। रैली नगर भ्रमण के बाद पुन: महाविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुकृति मिश्रा ने कहा कि जन जागरण एवं जागरूकता संवर्धन के लिए इस प्रकार की रैलियां निकालनी आवश्यक है। इससे सरकार की संचालित योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षा प्रदान करने क...