प्रयागराज, अगस्त 5 -- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी और डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भावना सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल तकनीक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई प्रदर्शनी से अवगत कराया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्चना राय ने विद्यार्थियों को http://www.harghartiranga.com) से डिजिटल प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजू लता ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...