कोटद्वार, जुलाई 11 -- नागरिक मंच ने उद्यान विभाग से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर लगाने और गोष्ठी आयोजित करने की मांग की है। कहा कि जानकारी के अभाव में काश्तकार उन्नत किस्म की पौध लेने से वंचित रह जाते हैं। इस संबध में गुरूवार को उद्यान विशेषज्ञ को मंच के अध्यक्ष सी पी नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग की ओर से काश्तकारों को जानकारी देने के लिए शिविर न लगाए जाने के कारण आम की फसल अच्छी नहीं हुई। वहीं विभागीय योजनाओं की जानकारी न होने के कारण भी काश्तकार उन्नत फसल उगाने से वंचित रह रहे हैं। ज्ञापन में विभाग से काश्तकारों के हितों को देखते हुए जागरूकता शिविर और गोष्ठी आयोजित करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...